कोलकाता पुलिस का पहला अधिकारिक बयान, पीआइएल मैनेज करने के लिए मांगे थे 10 करोड़ रुपए
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट के वकील राजीव कुमार के गिरफ्तारी के मामले में कोलकाता पुलिस का अधिकारिक बयान सामने आया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने बताया कि राजीव कुमार ने कोलकाता के एक व्यवसायी के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में पीआइएल दाखिल किया था और पीआइएल वापस लेने के लिए दस करोड़ रुपए की मांग की थी। शुरुआती बातचीत में वह घटकर चार करोड़ और अंत में एक करोड़ पर आ गया. रविवार को 50 लाख की पहली किस्त का भुगतान किया गया, जहां उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया.

