पुआल लदी 407 वाहन मे लगी आग, ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया काबू
बोरियों
बोरियो यादव टोला के समीप 407 वाहन में शॉर्ट सर्किट लगने से पुआल लदी वाहन में आग लग गई।जिससे ड्राइवर की सूझबूझ के साथ गाड़ी को
प्लस टू हाई स्कूल रोड के समीप खाली स्थान पर ले जाकर ग्रामीणों के सहयोग से वाहन खाली किया गया।जानकारी के अनुसार बोरियों प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र से पुआल लदी 407 वाहन संख्या
DL1 LB 4932 पुआल लोड कर साहिबगंज जा रहा था यादव टोला के समीप बिजली की तार की संपर्क में आ जाने से पुआल में आग लग गई। और देखते-देखते पुआल जलने लगा।जिससे ड्राइवर ने वाहन को हाई स्कूल के समीप खाली स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। तथा ग्रामीणों के सहयोग से लगी आग को वाहन को खाली करा दिया गया। वहीं कुछ ही देर बाद अग्नि समन की गाड़ी आईऔर पूरी तरह से आग को बुझाई जिससे बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई।

