टेंडर घोटाला में डीपीओ समेत तीन पर एफआइआर, सरकारी स्कूलों में स्टेशनरी आपूर्ति के टेंडर में भारी अनियमितता
शेखपुराः सरकारी स्कूलों में रजिस्टर और स्टेशनरी आपूर्ति के टेंडर में भारी अनियमितता बरते जाने पर शिक्षा विभाग के डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह तथा विभाग के स्थापना शाखा के लिपिक मनोज कुमार के खिलाफ शेखपुरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफआइआर में सामग्री की आपूर्ति करने वाली पटना की एजेंसी सिन्हा इंटरप्राइजेज़ का भी नाम शामिल है। बताते चलें कि टेंडर घोटाले की बात सामने आने पर मंगलवार की रात कार्यालय को खोलकर कई दस्तावेज खंगाले गए। इस घोटाले में लगभग 23 लाख रुपये की गड़बड़ी की आशंका है। टेंडर से वंचित की गई पटना की ही एजेंसी पीके इंटरप्राइजेज़ की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। शिक्षक संघ ने भी इसके खिलाफ मोरचा खोल दिया है। संघ का कहना है कि पहले खेल सामग्री के लिए स्कूलों को राशि दे दी जाती थी और स्कूल अपने उपयोग के मुताबिक खरीद करते थे। इस बार जिला से ही ख़रीदारी करके स्कूलों को पैकेट थमा दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।