रिम्स के डॉक्टर ज्ञान रंजन के साथ मारपीट, एफआइआर दर्ज
रांचीः राज्य के सबसे बड़े हॉस्पीटल रिम्स के डॉ ज्ञानरंजन के साथ मारपीट के मामले को लेकर बरियातू थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है। यह एफआइआर डॉ ज्ञानरंजन और उनकी पत्नी डॉ शारदा ने दर्ज कराया है। दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि डॉ ज्ञानरंजन जब खूंटी में लगे मेगा कैंप से घर वापस आ रहे थे, तभी एक दर्जन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में डॉ ज्ञानरंजन को काफी चोट भी लगी है। उनका ईलाज रिम्स में ही चल रहा है। डॉ ज्ञानरंजन बरियातू में ही रहते हैं।

