डायन बिषाही एवं दहेज उत्पीड़न मामले में चार नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
सेन्हा-लोहरदगा: डायन बिषाही एवं दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बहु ने ससुराल वालों के विरुद्ध सेन्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है। यह मामला अरुग्राम का बताया जा रहा है। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र में डायन कुप्रथा एवं दहेज उत्पीड़न मामला में जगरुक्ता अभियान के बावजूद इस तरह की मामला थमने का नाम नही ले रहा है। विदित हो कि अरु ग्राम से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमे बहु समीना खातून ने अपने ही ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवेदन के माध्यम से थाना प्रभारी अभिनव कुमार को अवगत कराते हुए बताई की मेरा निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 26 मई 2021 को अरु निवासी अनवर अंसारी के पुत्र मोजिब अंसारी के साथ सम्पन्न हुआ था। निकाह के कुछ माह के बाद डायन बिषाही एवं दहेज मामला को लेकर गाली गलौज एवं परिवारिक पड़तड़ना किया जा रहा था। बताते हुए समीना खातून ने कहा कि मेरे पति मोजिब अंसारी सास कुरैशा बीबी नंद समा प्रवीण डायन बिषाही की बात बोल कर परिवारिक टॉर्चर किया जाता है। जबकि ससुर अनवर अंसारी द्वारा 2 लाख रुपया दहेज के रूप में मायके से लाने की बात बोल मुझे घर में दुर्व्यवहार किया जाता है। जिससे तंग आ कर बहु ने ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर न्याय का गुहार थाना से लगाई। वहीं थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताते हुए कहा कि समीना खातून द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में जनचोपरांत सेन्हा थाना कांड संख्या 100/23 दर्ज कर धारा 498 ए 504,506 आईपीसी एवं दहेज उत्पीड़न 3/4 के तहत नामजद चार अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस कारवाई किया जा रहा है।

