सर तन से जुदा’ का नारा लगाने के आरोप में AIMIM के तीन नेताओं पर FIR

हैदराबाद : भाजपा के निलंबित विधायक राजा सिंह के खिलाफ 22 अगस्त के विरोध प्रदर्शन के दौरान ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने के आरोप में हैदराबाद में AIMIM के तीन नेताओं के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज किया है। इनमें सदर अली, जफर खान और नसरीन सुल्ताना के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए, 506, 509 और सांप्रदायिक हिंसा अधिनियम की धारा 19 के तहत FIR दर्ज की गई है।
इस मामले में हैदराबाद में इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दुहु कशफ को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, करीब एक घंटे बाद ही उनको जमानत पर छोड़ भी दिया गया था। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोशल मीडिया पर वायरल ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाने वाले वीडियो को संज्ञान में लिया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों से ऐसे नारे लगवाए जा रहे हैं। आयोग ने विरोध प्रदर्शन में स्कूली बच्चों का राजनीतिक उपकरण के रूप में दुरुपयोग करने के लिए हैदराबाद पुलिस आयुक्त को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
बता दें कि तेलंगाना हाई कोर्ट ने 9 नवंबर को भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बड़ी राहत दे दी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद टी राजा सिंह को रैलियां और प्रेस मीट न करने की शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश दिया है। पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने टी राजा सिंह के खिलाफ पीडी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *