खुशी हत्याकांड में 13 नामजद के खिलाफ एफआईआर,आरोपी पति को जेल
फारबिसगंज गणादेश:थाना क्षेत्र के कादरी मुहल्ले में दहेज के पांच लाख रुपये नही देने पर दो माह पहले प्रेम प्रसंग में शादी के बंधन में बंधी नवविवाहिता खुशी खातून हत्याकांड मामले में परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।जिसमे आरोपी पति शाहनवाज उर्फ छोटू समेत ससुर मो.शौकत,सास समीरा,शहीद उर्फ सिपाही,मो.फिरोज,रूबी खातून,बदरुल,इरफान,सहनातून खातून,नूरजहां समेत 13 नामजद और चार-पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।वहीं घटना के बाद मुहल्ले में घूम रहे आरोपी पति को बीते शनिवार शाम को ही परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।जिसे पुलिस अभिरक्षा में आज जेल भेजा गया।
घटना के बाद फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु घटनास्थल का जायजा लिया और साथ ही उस कमरे की भी तलाशी ली।जहां नवविवाहिता खुशी खातून को फांसी पर लटका कर हत्या कर देने का आरोप परिजनों ने लगाया है।मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की सूक्ष्म से सूक्ष्मतम बिंदुओं ओर काम कर रही है और मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।

