वित्त मंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव ने किया बापू वाटिका पार्क का शिलान्यास
रांची: झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव की उपस्थिति में 56 सेट डोरंडा रांची में बापू वाटिका पार्क का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर झारखंड के वित्त मंत्री ने वर्तमान समय में रांची सहित झारखंड के सहित सभी महानगरीय शहरों में पार्क की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान समय में जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है, अब पार्क मात्र मनोरंजन की जगह न होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक आवश्यकता हो गई है। पार्क वस्तुतः वर्तमान समय में पर्यावरण की प्राण वायु का कार्य कर रही है।
शहरीकरण के इस दौर में जब खाली जमीन का अभाव हो गया है वैसे स्थिति में पार्क ही एकमात्र ऐसा स्थल बच गया है जहां बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे न सिर्फ अपने स्वास्थ्य बल्कि मनोरंजन और व्यायाम के लिए उनके पास यही एक मात्र स्थल रहता है अर्थात उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी विकसित करने का एकमात्र जरिया है पार्क। मीडिया कर्मियों के प्रश्न का जवाब देते हुए डॉक्टर उरांव ने कहा यह तीसरा पार्क है जो शहर को समर्पित कर रहे हैं ,पहले राजीव गांधी वरिष्ठ नागरिक उद्यान, दूसरा बुद्धा पार्क और यह तीसरा बापू वाटिका पार्क का निर्माण किया जा रहा है उन्हें इस बात को लेकर आंतरिक खुशी है।
कांग्रेस के वरीय नेता आलोक कुमार दूबे ने इस अवसर पर बताया कि पार्क के इन्हीं पुनीत उद्देश्यों को देखते हुए पार्क का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित करते हुए “बापू वाटिका” रखा गया है।
श्री आलोक कुमार दूबे ने बताया कि बहुत दिनों से 56 सेट के बुजुर्ग, महिलाएं,बच्चे और यहां के नागरिक पार्क के लिए प्रयास कर रहे थे और सरकार तक अपनी मांग को पहुंचा रहे थे।
आज उन लोगों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है कि झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने न सिर्फ पार्क की स्वीकृति प्रदान की वरन स्वयं पार्क का शिलान्यास भी किया।
इस मौके पर लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा जन्माष्टमी का आज शुभ दिन है और आज मोहल्ले वासियों के लिए पार्क का शिलान्यास हो रहा है।सेकेंड फेज में वाकिंग ट्रेक, गाज़ीबो, झूला, व्यायाम के लिए सामग्री की योजना है। बड़े शहरों में इतनी आबादी रहती है कि बीच-बीच में पार्क के लिए जगह छोड़ा रहता है और मोहल्लेवासी पार्क का उपयोग करते हैं, साफ सफाई का ख्याल रखते हैं ताकि एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके। मैं 56 सेट मोहल्ले वासियों को और विशेष कर आलोक दूबे को धन्यवाद देता हूं जिनके प्रयास से कि यहां के लोगों को पार्क मिल रहा है।
प्रथम चरण में पार्क के लिए चिन्हित स्थल पर पार्क के लिए चारदीवारी और गेट का निर्माण कराया जाएगा।
तत्पश्चात पार्क मैं छोटे बच्चों के लिए झूले,वद्युतिकरण, और सौंदर्य करण किया जाएगा।
बापू वाटिका पार्क के शिलान्यास से 56 सेट डोरंडा के बुजुर्गों महिलाओं बच्चों सहित संपूर्ण डोरंडा के नागरिक काफी उत्साहित थे।वर्षों से उनकी मांग थी कि उनके क्षेत्र में पार्क का निर्माण हो और उसे आलोक कुमार दूबे के भागीरथी प्रयास से वर्तमान सरकार में झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव अमली जामा पहनाया।
शिलान्यास के शुभ अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव, संजीत यादव अभिषेक साहू,गोपी दूबे,मेंहुल दूबे,अनिकेत कुमार,रुपा राव,सोनाली कुमारी,संजय तिर्की,विवेक कुमार,रोहित कुमार,सना उल्लाह खान,अजय कुमार,राकेश वर्मा,सुभाष छेत्री,आलोक कुमार, सर्वेश सिंह, भारत अग्रवाल, दिलीप पांडे, रमेश तिवारी, मोहन थापा, सुभाष सोनार, मदन श्रेष्ठ, सचिन कुमार, अश्वनी कुमार,दीपक तमांग नेवी दिशेला शिलान्यास के कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।