विकास विरोधी हेमंत सरकार में वित्त आयोग निष्क्रिय: दीपक प्रकाश

रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार विकास विरोधी सरकार है। मुख्यमंत्री सहित सत्ताधारी दल के मंत्रियों को केवल अपने पद और परिवार की चिंता है लेकिन राज्य के लोग मजबूत हों,गांव ,गरीब हालात के सुधार हो इसकी चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गठबंधन के नेताओं को खुश करने केलिए बोर्ड निगम का गठन कर रही है लेकिन राज्य के महत्वपूर्ण संवैधानिक आयोग का गठन नही कर रही।
कहा कि राज्य के महिला आयोग,वित्त आयोग, लोकायुक्त,सूचना आयुक्त जैसे पद वर्षों से रिक्त हैं।
उन्होंने कहा कि वित्त आयोग के महत्वपूर्ण पद रिक्त रहने के कारण केंद्रीय अनुदान नही मिलने की आशंका बनी हुई है।
कहा कि केंद्र सरकार वित्त आयोग की अनुशंसाओं के आलोक में राज्य वित्त आयोग को पैसा आवंटित करती है। फिर ये पैसे पंचायती राज संस्थाओं,नगर पालिकाओं को आवंटित होते हैं।
उन्होंने कहा आज राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष विहीन,कर्मचारी विहीन है जिसके कारण अगले दो वित्तीय वर्षों में राज्य की पंचायती राज संस्थाओं को केंद्र सरकार से अनुदान के रूप में मिलने वाली 2736करोड़ के अनुदान पर राज्य सरकार की अकर्मण्यता से ग्रहण लगने की संभावना है। इसमें टाइड और अनटाइड दोनो फंड समाहित हैं।
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा नगर निकाय चुनाव को टालने की है इसीलिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को राज्य सरकार ने प्रारंभ नही कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *