आखिरकार प्रेम प्रकाश ईडी के शिकंजे में आ ही गया
रांची। आखिर प्रेम प्रकाश ईडी के शिकंजे में आ ही गया ईडी ने प्रेम प्रकाश को पकड़ लिया है। इससे पहले ईडी ने रांची के वसुंधरा होम्स और हरमू में प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर रेड किया था इसके अलावा बिहार के सासाराम और यूपी के बनारस में भी ईडी ने छापेमारी की थी। उस दौरान प्रेम प्रकाश ईडी के हाथ नहीं लग पाया था लेकिन देर शाम ईडी की टीम प्रेम प्रकाश को खोज कर हरमू स्थित आवास पर पहुंची है. जहां प्रेम प्रकाश से ईडी की टीम पूछताछ करेगी.
जानकारी के अनुसार प्रेम प्रकाश को ईडी ने लालपुर से पकड़ा है. ईडी की टीम जब प्रेम प्रकाश के ठिकाने पर पहुंची उससे पहले प्रेम प्रकाश वसुंधरा अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट को लॉक करके फरार हो गया था.

