बेखौफ अपराधियों ने जेवर दुकान में लूट को दिया अंजाम,जांच में जुटी पुलिस
रांची: राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक जेवर दुकान में लूट को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस अपराधियों की धड़पकड़ में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को तीन अपराधी हथियार लहराते हुए पंचवटी ज्वेलर्स घुसे और दुकानदार को पोस्टल की नोक पर दुकान में रखे सभी गहने और रुपए लूट कर फरार हो गए। जेवर दुकानदार के अनुसार लाखों के गहनों की लूट हुई है, स्टॉक मिलाने के बाद ही कितना जेवर अपराधी ले गए यह पता चल पाएगा।पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

