नेतरहाट जाने के रास्ते तेदुआ दिखाई देने से ग्रामीण और पर्यटकों में भय..
लातेहार:- महुआडांड़ वन क्षेत्र के सिरसी पीएफ में गुरूवार रात सढे़ नौ बजे नेतरहाट रोड के सड़क सिरसी मोड़ के गार्डवाल में बैठा तेदुआ दिखाई दिया । रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने तेन्दुआ का फोटो लिया। इस संबंध में वन पाल अजय टोप्पो ने बताया कि तेन्दुआ सिरसी मोड़ में देखा गया है तेन्दुआ को लेकर ट्रेकिंग किया जा रही है अभी तेन्दुआ नैना पीएफ में मौजूद है। वही सभी ग्रामीणों व पयर्टक को वन विभाग द्वारा शाम के समय सावधानी बरतनी की बात गई हैं। सड़क किनारे जंगली जानवर दिखाई देने के संबंध में वनपाल ने बताया कि कहीं कहीं जंगल में आग लगने व पानी के तलाश में जानवर सड़क पर आ जारहे है।

