बाप ने कर दिया बेटी का खून, जंगल में दफनाया शव
गुमलाः गुमला में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। जहां एक बाप ने बेटी की हत्या कर जगंल में शव को दफना दिया। मामला सिसई प्रखंड का है। बाप मंगरा उरांव ने बेटी की हत्या उसके प्रेम प्रसंग को लेकर की। हत्या के बाद शव को अरको जंगल में दफना दिया था. मामले का खुलासा होने पर लड़की का शव खोदकर निकाला गया. जानकारी के अनुसार पूसो थाना प्रभारी को सूचना मिली कि अरको जंगल मे झरिया नदी किनारे किसी की लाश दफनाई गयी है. वहीं अरको गांव में सरिता कुमारी के संदेहास्पद स्थिति में लापता होने की भी चर्चा सामने आ रही थीं. लेकिन जब मामला सामने आया तो पता चला कि प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर जंगल में दफना दिया, जिसका शव एक हफ्ते बाद बरामद किया गया.। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वहीं मृतका के पिता मंगरा उरांव को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार हत्या में परिवार के और भी सदस्यों के शामिल होने संभावना व्यक्त की जा रही है.

