खूंटी में सात प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद,65.82प्रतिशत मतदान
खूंटी: लोकतंत्र का महापर्व खूंटी लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इसी के साथ सात प्रत्याशियों की किस्मत को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है। मतदान स्थल पर महिला मतदाताओं में खासे उत्साह देखा गया।मौसम की नरमी के कारण मतदान स्थल पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। सुबह छह बजे से ही मतदाताओं का मतदान स्थल पर आने का सिलसिला शुरू हो गया था। खूंटी शहरी क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर महिला एवम पुरुषों की लंबी कतार देखी गई। मतदाताओं में एक अलग उत्साह देखा गया। गर्मी को देखते हुए मतदान स्थल पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
थाना चौक स्थित विद्यालय में वोट करने के लिए कतार में खड़े मतदाताओं ने विकास को लेकर वोट करने की बात कही। कुछ मतदाताओं ने बदलाव की बात कही।
एसएस हाई स्कूल और आरसी बालक हाई स्कूल में अधिकांश मतदाताओं ने व्यवस्था में बदलाव को लेकर वोट करने की बातें कही। वहीं बिरहु और कालामाटी स्कूल के दो बूथों पर केंद्र की मोदी सरकार पर विश्वास किया और उसे बरकरार रखने की बात कही। खासकर महिलाओं में मोदी सरकार के प्रति खासे उत्साह देखा गया। महिलाओं का कहना था कि मोदी सरकार ने उन्हें मुफ्त में राशन दिया,उज्जवला गैस,आवास योजना का लाभ सहित केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया। कतार में खड़े युवा रोजगार को लेकर वोट किया है। अन्य मतदाताओं ने बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट करने का काम किया है।
क्या कहा युवा मतदाताओं ने : मतदान स्थल पर खड़े युवा महिला मतदाता स्वर्णलता मुर्मू,कंचन मुंडू,अभिषेक टोप्पो,विकास कुमार,संध्या कुमारी,मनोज कुमार सहित कई लोगों ने रोजगार को लेकर वोट किया है।