फैशन पॉइंट का दो दिवसीय प्रीमियम समर वेडिंग एक्सपो11को,तैयारी पूरी
रांची:राजधानी रांची में फैशन पॉइंट पिछले कई सालों से लगातार देश-विदेश के अलग अलग शहरों के मशहूर डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किया गया एक्सक्लूसिव ड्रेस,ज्वेलरी का ग्रेंड एग्जिबिशन लगा रही है। इसी कड़ी में 11 और 12 अप्रैल को दो दिनों का प्रीमियम समर वेडिंग एक्सपो का आयोजन होटल कैपिटल हिल में किया जाएगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। एग्जिबिशन में दिल्ली,कोलकाता,मुंबई,पंजाब, हैदराबाद,सूरत,झारखंड सहित कई राज्यों के बेहतरीन डिजाइन गारमेंट्स,ज्वेलरी,होम डेकोर के नए नए कलेक्शन स्टॉल में रहेगा। इसमें खासकर प्रीमियम समर एंड वेडिंग लाइफस्टाइल के कलेक्शन अधिक होंगे।
वहीं आयोजक रीना अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की दो दिवसीय एक्सक्लूसिव ग्रेंड एग्जिबिशन का उद्घाटन महराज कुमारी के द्वारा किया जायेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची विमेंस कॉलेज की प्रोफेसर नीलिमा कुमारी,रंजना स्वरूप,खुशी काकन उपस्थित होंगी। उन्होंने कहा कि इस साल का खास और बेहतरीन शो होगा।
देश भर से जाने माने डिजाइनर अपने बेस्ट एंड एक्सक्लूसिव कलेक्शन लेकर आएंगे। मुंबई, बेंगलूर, दिल्ली, पंजाब, हैदराबाद, कोलकत्ता, सूरत से सेलिब्रिटी से रियल ज्वेलरी एंड ड्रेस के डिज़ाइनर्स अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन होंगे। शादी के समय को देखते हुए रांची के लोगों के लिए नई शुरुवात है।
एक्सपो में रीयल तेंजोर पेटिंग्स, नऊ चिकन स्टिचड और टेरलूना ब्रांड लेनिन एंड कॉटन में मेल,एंड फीमेल के लिए आर्गेनिक कलर बेस्ड समर कलेक्शंस उपलब्ध होंगे। समर एंड वेडिंग कलेक्शन डिज़ाइनर्स के द्वारा कुर्तियां, सूट, साड़ी, पेंट, पलाजो और दुपट्टा, ब्राइडल कलेक्शन, वेस्टर्न, ऐडो वेस्टर्न, सेलिब्रिटी कलेक्शन, होम डेकोर, रियल ज्वेलरी, एथिनिक वियर, आने वाले त्योहारों और शादियों को देखते हुए हमने और भी सुविधा उपलब्ध कराई है। जिसमे आप अपने पसंदीदा कपड़े, ज्वेलरी, शादी के लिए लहंगा और डिजाइनर्स ड्रेसेज कस्टमाइज करवा सकते हैं।

