रामपुर मौजा के किसानों ने उचित मुआवजा की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन
गणादेश ब्यूरो
मुंगेर:रामपुर मौजा में सरकारी स्कूल टूटने तथा रामपुर मौजा में मुंगेर से मिराजचौकी फोरलाइन में भू स्वामियों को जमीन का उचित मुआवजा जिला प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने के विरोध में क्षेत्र के किसानों ने नौवागढी क्षेत्र में सड़क पर घूम घूम कर रोष पूर्व प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राजीव चौधरी कर रहे थे । जुलूस गढ़ी रामपुर से निकलकर पाटम पूर्वी, पाटम पश्चिमी, महमूदा, नौवागढ़ी तक गई पुनः जुलूस गढ़ी रामपुर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजीव कुमार चौधरी, संजीव चौधरी, छोटू चौधरी, विनोद चौधरी सहित आदि वक्ताओं ने कहा कि मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन में जमीन मालिकों को जो वाजिब मुआवजा मिलना चाहिए उसका हक और अधिकार जिला प्रशासन के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। साथ गढ़ी रामपुर स्थित स्कूल भवन को भी तोड़कर सड़क बनाने की योजना है जो कि सरासर गलत है। वक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा फोरलेन सड़क में जो जमीन ली जा रही है, वह जमीन बासो बास की जमीन है । जबकि प्रशासन के द्वारा खेती योग्य जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है जो कि किसानों के साथ अन्याय है। प्रदर्शनकारियों ने जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जमीन का अपने स्तर से पुनः निरीक्षण कर किसानों की समस्या को हल करने का प्रयास किया जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो किसान उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे । जिसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी । मौके पर
प्रफुल चौधरी , निपुल चौधरी ,आशीष चौधरी,राजीव चौधरी,संजीव चौधरी,आशीष कुमार,सोहन चौधरी,बिपिन सिंह, मुशो चौधरी,अमरेश चौधरी,बिनोद चौधरी,प्रमोद चौधरी,रामरती चौधरी सहित गढ़ीरामपुर,महामदा ,नौवागढ़ी,
पाटम के बङी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद थे

