निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की जमानत के लिए हो रही कसरत
रांची। झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के जमानत की कवायत शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार जमानत की अर्जी तैयार की जा रही है। इसके लिए ईडी से रिमांड अवधि के दौरान मेडिकल चेकअप का ब्योरा के साथ दवाईयों की लिस्ट भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। जब अदालत ने पूजा सिंघल से पूछा था तब पूजा ने कहा था कि ईडी द्नारा पूछताछ के दौरान जो चेकअप हुआ था, उसकी पूरी रिर्पोट उपलब्ध करा दी जाए तो अच्छा रहेगा। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि पूजा ने जमानत अर्जी दाखिल करने के लिए वकील के कहने पर ही मेडिकल जांच रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में 22 जून तो अदालत में पूजा सिंघल की पेशी होगी। सूत्रों के अनुसार उनके वकील ने होटवार जेल में मुलाकात भी की। वकालतनामा, शपथ पत्र आदि कई दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर लिए गए हैं। बताते चलें कि पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया गया था।

