खूंटी जिले में खेल और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा: डीसी
खूंटी: जिले में खेल एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा द्वारा खेल एवं पर्यटन विभाग की संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उक्त विभागों द्वारा संचालित कार्यों का उपायुक्त ने बिंदुवार समीक्षा किया। खेल विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से कमंता इंडोर स्टेडियम, ब्लॉक लेवल स्टेडियम, सिदो कान्हू युवा खेल क्लब रजिस्ट्रेशन समेत अन्य विषयों पर उपायुक्त द्वारा समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित जिला खेल पदाधिकारी द्वारा खेल विभाग अंतर्गत अन्य संचालित योजनाओं एवं कई टूर्नामेंट की भी जानकारी साझा किया। उपायुक्त ने सरकार के निर्देशानुसार योजनाओं को पूर्ण कराने एवं टूर्नामेंट आदि के आयोजन के संबंध में निर्देश दिया, जिससे जिले के खिलाड़ियों को समस्या न हो।
पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पेरवाघाघ जलप्रपात में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण एवं विद्युतीकरण, डोम्बारीबुरु में निर्माणाधीन कार्य की समीक्षा, रीमिक्स जल प्रपात में सीढ़ी का निर्माण, पंचघाग जल प्रपात में शौचालय नवीकरण करने एवं रानी जल प्रपात में शौचालय नवीकरण का निर्देश दिया गया। वहीं पूर्व से संचालित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला पर्यटन पदाधिकारी, जिला खेलकूद पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

