चितरपुर महाविद्यालय के विकास में हर संभव सहयोग किया जाएगा: विधायक सुनीता
रजरप्पा: चितरपुर स्नातक महाविद्यालय प्रतिनिधिमंडल द्वारा गुरुवार को रजरप्पा आवासीय कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर स्थानीय विधायक सुनीता चौधरी एवं जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी से एक औपचारिक मुलाकात की इस दौरान प्राचार्य द्वारा चितरपुर महाविद्यालय के शैक्षणिक स्थिति के बारे में रामगढ़ विधायक एवं जिप अध्यक्ष को बताया गया तथा छात्र-छात्राओं की पठन-पाठन हो रही परेशानियों के बारे में कई समस्याएं रखी एवं विकास के लिए एक मांग पत्र सौंपा गया इसके पूर्व रामगढ़ विधायक श्रीमती सुनीता चौधरी को एवं जिला परिषद सुधा चौधरी को प्रतिनिधि द्वारा बुके देकर मांग पत्र सौंपा गया जिसमे मुख्यत: विधायक मद से रेलवे ओवरब्रिज चितरपुर से लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार तक पीसीसी पथ का निर्माण,कॉलेज परिसर में बेहतर पेयजल मुहैया कराने हेतु एक डीप बोरिंग का निर्माण, कॉलेज में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए साइकिल व मोटर साइकिल शेड़ का निर्माण तथा 15 केवीए महाविद्यालय के लिए नए जनरेटर की मांग आदि पत्र सौंपा गया इस मौके पर विधायक ने आश्वासन दिया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाका में शिक्षा का अलख जगाना बहुत बड़ा है पुण्य और नेक कार्य है क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए बेहतर पढ़ाई का विकल्प है और कॉलेज की समस्या से मुझे अवगत कराया गया है जिसे छात्रों के हित के लिए जो सुविधा होगा उसका हर संभव कॉलेज के विकास में सहयोग किया जाएगा। इस मौके पर प्रो निरंजन महतो प्रो रेवालाल पटेल,प्रो निखत परवीन, कार्यालय सहायक रवि कुमार, सोनू कुमार, राजेश तिवारी के अलावे समाजसेवी रजनी देवी मायल पंचायत के पूर्व मुखिया सुशील देवी, सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

