बिहार में लू पीड़ितों के लिए हर जिले के अस्पताल में होंगे AC बेड
पटना : प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेब को देखते हुए अस्पतालों की व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की पहल के बाद राज्य के विभिन्न स्तर के सरकारी अस्पतालों में लू की चपेट में आए मरीजों के लिए अब तक दो हजार बेड की व्यवस्था की गई है।
इसी कड़ी में अब जिला अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि वे अपने संस्थान परिसर में लू पीड़ित मरीज के लिए कम से कम दो वातानुकूलित कमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
विभाग की ओर से हर जिले से लू प्रभावितों की संख्या के अलावा उससे होने वाली मौत की सूचना प्राप्त की जा रही है। इंटीग्रेटेड डिजिज सर्विलांस कार्यक्रम के तहत इसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भी भेजी जाएगी।
बता दें कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में लू और हीट वेब का कहर है। भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने के बाद अब तक करीब चार सौ लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है। विभाग का दावा है कि इनमें से अधिकांश मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट गए हैं या फिर लौटने की तैयारी में हैं।

