मतदान की प्रक्रिया में हर नागरिक की भागीदारी होनी चाहिए: उपायुक्त
रांची: रांची के आड्रे हाउस में दो दिनों तक मतदान के प्रति युवा वर्ग को जागरुक एवं शिक्षित करने के लिए महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने समापन समारोह में पेंटिंग, रंगोली, क्विज, संगीत, नाटक आदि प्रतिस्पर्द्धा में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे समय में कोई बताने वाला नहीं था कि कैसे वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना है, कैसे वोटर आईडी कार्ड प्राप्त करना है? लेकिन आप सभी उस समय में जी रहे रहे हैं जब भारत निवार्चन आयोग द्वारा हर व्यक्ति को चुनाव के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि मतदान की प्रक्रिया में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व कला महोत्सव में मतदान के प्रति युवा वर्ग को जागरुक एवं शिक्षित करने के लिए महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन किया गया एवं निर्वाचन संबंधित विभिन्न जानकारियां साझा की गयी।
स्वीप नोडल प्रभारी, झारखंड देवदास दत्ता के मार्गदर्शन में चुनाव का पर्व-कला महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन समारोह में अलग-अलग स्कूल कॉलेजों के छात्रों के साथ-साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखण्ड सुबोध कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उर्वशी पाण्डेय, स्पीप कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
इन्हें किया गया पुरस्कृत:
कविता प्रतियोगिता (प्रथम दिन)*
प्रथम – आर्या कुमारी
द्वितीय – ऋतु भारती
तृतीय – गोली कुमारी
कविता प्रतियोगिता (दूसरा दिन)
प्रथम – वैशाली कुमारी
द्वितीय – रोहित कुमार, मीनाक्षी कुमारी, अंजलि कुमारी
तृतीय – रचना कुमारी, कंचन कुमारी
क्विज (प्रथम दिन)
प्रथम – महिला कॉलेज, रांची
द्वितीय – जेवियर्स कॉलेज, रांची
तृतीय – झारखण्ड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी
क्विज (दूसरा दिन)
प्रथम – निर्मला कॉलेज, रांची
द्वितीय – गोस्सनर कॉलेज, रांची
तृतीय – झारखण्ड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी
एक्सटेम्पोरे (प्रथम दिन)
प्रथम – यश कुमार
द्वितीय – अनुष्का कुमारी
तृतीय – कशिश कुमार
एक्सटेम्पोरे (द्वितीय दिन)
प्रथम – अदिति गढ़वाल सिंह
द्वितीय – कोमल कुमारी
तृतीय – कुमारी अंजलि
भाषण प्रतियोगिता मेंप्रथम- पूजा कुमारी
द्वितीय – श्रवण कुमार
तृतीय – आशीष कुमार
गायन प्रतियोगिता मेंकृति कुमारी।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम- झारखण्ड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी (ग्रुप-24)
द्वितीय – केजीबीवी सोनाहातू (ग्रुप-26)
तृतीय – झारखण्ड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी (ग्रुप-27)

