आजादी के 75 साल बाद भी बाबा साहब के सपने अधूरे :विजय शंकर नायक
रांची: आजादी के 75 साल बाद भी बाबा साहब के देखे गए सपने आज भी अधूरे है । पूर्वृति केंद्र की एवम् राज्य की सभी सरकारों ने बाबा साहब की मूर्ति पूजा खूब की मगर उनके देखे गए सपनो एवम् उनके मिशन को आगे नही बढ़ाया जिस कारण आज भी दलित समाज के बहुसंख्यक आबादी जीवन के मूल भूत बुनियादी सुविधाएं से वंचित है और उन्हें आज भी जाति के नाम पर अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है ।
उपरोक्त बाते आज बाबा साहब भीम रॉय अंबेडकर की 141 वीं जयंती के शुभ अवसर पर डॉक्टर अंबेडकर चौक में बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने कही । इन्होंने यह भी कहा की यह भी दुख: और आक्रोश का विषय है की बाबा साहब के दिए गए भागीदारी सह आरक्षण का लाभ लेने वाले दलित समाज के अधिकारी पदाधिकारी विधायक सांसद जिस वर्ग से आरक्षण ले कर आगे की ओर बढ़ते है उस समाज की उन्नति के लिए कोई भी भागीरथी प्रयास नही करते बल्कि वह आरक्षण का लाभ लेकर अपने समाज से रिश्ता ही तोड़ लेते है जो समाज के लोगो के लिए पीड़ादायक असहनीय विषय है ।
श्री नायक ने आगे कहा की आज भी घोड़े चढ़ने,मूंछ रखने,पर जहां इन समाज की हत्या,ब्लातकार तो समान बात हो गई है ऐसे में इस समाज के पास बाबा साहब के तीन वचन शिक्षित बनो,संगठित रहो,संघर्ष करो के रास्ते पर चलने के अलावा कोई विकल्प ही नही है ।इसलिए दलित समाज के लोग अपना पुनरूत्थान करना चाहते हो तो आधी पेट खाए बच्चो को शिक्षा जरूर दिलाए। क्योंकि जब तक समाज शिक्षित और संगठित नही होगा तब तक समाज का उत्थान कोई नेता कभी भी या दुनिया की कोई ताकत नही कर सकता ।
इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालो में अजय नाग,मंटू राम,दीपक पासवान,कुंदन कुमार,विनय कुमार,अशोक कुमार,प्रदेशी नायक,रवि नायक,मनोज पासवान, शामिल थे ।

