जातीय जनगणना केंद्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : अन्नपूर्णा देवी

रांची: केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना को मंज़ूरी दिया जाना सामाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक एवं मील का पत्थर साबित होने वाला निर्णय है।
इस महत्वपूर्ण पहल के माध्यम से दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों सहित समाज के वंचित तबकों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का वास्तविक और व्यापक आंकलन संभव होगा। इससे न केवल नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन होगा, बल्कि योजनाएं ज़मीनी हकीकत के अनुरूप बनेंगी, जिससे समावेशी विकास को नई गति मिलेगी।
यह निर्णय केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं है, बल्कि न्यायसंगत नीति निर्माण और सबका साथ, सबका विकास की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक सशक्त आधारशिला है।
मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इस जनभावना से जुड़े ऐतिहासिक निर्णय के लिए कोटि-कोटि आभार प्रकट करती हूं। यह कदम हर उस व्यक्ति की आकांक्षा को बल देगा जो समान अवसर और न्याय की उम्मीद रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *