मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह, चिलचिलाती धूप में भी 62 प्रतिशत हुआ मतदान
कुन्दा ( गणादेश) : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में मतदाताओं ने निर्भीक होकर शांतिपूर्ण मतदान किया।प्रखंड में 24 बूथों के 20 मतदान केंद्रों पर सोमवार को मतदाता अहले सुबह 6 बजे से कतार में लगकर निर्धारित समय का इंतेजार कर रहे थे।मतदान को लेकर महिला,बुजुर्ग,युवा सभी उत्साहित दिखे। चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी वोट की ताकत को कम नहीं कर सकी।महिला अपनी सभी कार्यों को छोड़कर पहले मतदान किया।मिली जानकारी के अनुसार 13600 मतदाता ने मतदान किया। वही दिव्यांगजनो के लिए मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी।दिव्यांगजनो में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया।वही सुदूरवर्ती क्षेत्र गेन्द्रा, कुटिल, चिलोई, बनियाडीह, पोटमदोहर में जहां एक समय माओवादियों व उग्रवादियों का फरमान चलता था।तीन दशक पहले यहां उग्रवादियों की तूती बोलती थी यानी इनकी फरमान ही सबकुछ थी लेकीन प्रसाशनिक दबाव व लोगों की जागरूकता की देन है की आज के समय मे बुलेट पर बैलेट भारी पड़ा है।इसी का प्रतिफल है की 62 प्रतिशत मतदान दर्ज की गई।वही सभी बूथों पर शान्तिपूर्ण मतदान हुवा।वही सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद देखा गया।मतदाता चिलचिलाती धूप में भी मिलो पैदल चलकर मतदान किया।वही नए वोटरों में खासा उत्साह देखा गया।स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में लगे सेल्फी पॉइंट पर मतदाताओं ने सेल्फी ली और कहा की मतदाता होने पर गर्व है, मेरा वोट मेरी ताकत है। वही गारो और सोहरलाट गांव पर मतदान को लेकर प्रशासन के लोग विशेष नजर बनायें हुवे थे। जहां मतदाताओं ने वोट को अपनी ताकत समझते हुवे खुलकर मतदान किया।बतादें की गाँवों में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर यहाँ के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था। वही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विवेक कुमार सीओ शंभु राम थाना प्रभारी नितेश कुमार प्रसाद लगातार सभी बूथों पर दिनभर गस्त करते दिखे।

