नगर परिषद क्षेत्र में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
अररिया गणादेश:अनुमण्डल प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद प्रशासन और नगर थाना पुलिस की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।जिसकी शुरुआत काली मंदिर चौक से की गई।नगर परिषद प्रबंधक एवं कार्यपालक अभियंता पवन कुमार और सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। काली मंदिर चौक से चाँदनी चौक होते हुए जीरोमाइल तक सरकारी अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।नगर परिषद प्रशासन की कार्रवाई को देख अतिक्रमण किये दुकानदारों ने भी अपने तरफ से अतिक्रमित कर बनाये गये शेड को अपने आप हटाना शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि काली मंदिर चौक से लेकर चांदनी चौक जीरो माइल तक सरकारी जमीन को दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा है,जिसके कारण सड़क जाम की समस्या से आम लोगों को जूझना पड़ता है।इसी आलोक में सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर ने नगर परिषद प्रशासन को सरकारी अतिक्रमित जमीन को कब्जा मुक्त कराने का निर्देश दिया गया था और इसी के आलोक में मंगलवार को नगर परिषद प्रशासन ने नगर थाना पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई में नगर परिषद प्रबंधक एवं कार्यपालक अभियंता पवन कुमार,सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल, नगर परिषद के कर्मचारी कालीचरण,खुर्शीद आलम, आनन्द ठाकुर,तबारक हुसैन,नियाज,बब्बू आदि थे।

