सारंडा के जंगल में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
चाईबासा: झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का छापेमारी अभियान जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को सारंडा के जंगल में एक करोड़ इनामी नक्सलीप तिराम मांझी उर्फ अनल दा के दस्ते के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई।दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. सर्च अभियान के दौरान रक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया है। हालांकि बरसात और घने जंगल की वजह से नक्सली भागने में सफल रहे।

