सर्च अभियान के दौरान पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़
लातेहार। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ हेसलवार जंगल में हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादी हेसलवार जंगल में जमा हुए हैं और किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुए गोलीबारी में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

