पांच दिवसीय बागवानी प़शिक्षण कार्यक्रम में आर्गेनिक उद्यानिकी पर जोर
रांची। उद्यान विकास योजना अन्तर्गत जिला उद्यान कार्यालय के सौजन्य से एपीपी एग़ीगेट, खूंटी के तत्वावधान में पांच दिवसीय बागवानी प़शिक्षण कार्यक्रम बुण्डु प़खण्ड के एदेलहातू और ताऊ ग़ामपंचायत में दिया जा रहा है।
प़शिक्षणार्थियो को बागवानी प़बन्धन, नर्सरी विकास, विभिन्न फल एवं सब्जियों की उन्नत खेती, बर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद, आर्गेनिक उद्यानिकी, बीजामृत सहित कई जानकारी दी गई। फल में आम बागवानी, डृगन फ़ूट, अमरूद, लीची, केला सहित कई फलो की बागवानी प़शिक्षण दिया गया। सब्जी में आलू, करैला, अदरक, प्याज, लहसून, बैगन आदि की उत्तम खेती पर चर्चाएं हुई। समूह चर्चा, प़ायोगिक क़ियाकलाप भी कराया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन एदेलहातू की मुखिया सीमा देवी और ताऊ के मुखिया रश्मी लौंग ने किया। एपीपी एग़ीगेट के राज्य प़मुख तथा मुख्य प़शिक्षक, अनमोल कुमार, प़शिक्षिका, पूनम संगा, अनीता देवी और प़खण्ड उद्यान मित्र करिया मुण्डा, कृषि मित्र तारामनी देवी आदि ने विस्तार से बागवानी के गुर सिखाया।