मुरहू प्रखंड में बिजली तार चोर गिरोह सक्रिय,उप प्रमुख ने रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की

खूंटी:जिले के मुरहू प्रखंड क्षेत्र में बिजली तार चोरी की घटना बढ़ गई है। चोर प्रखंड क्षेत्र में सक्रिय हो गया है। पिछले 3 दिन में गानालोया स्कूल से ओसकोया में 11000 लाइन तार की चोरी हो गई। मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि बिजली तार चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए रात्रि में पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने की जरूरत है। यह ग्रामीणों को ही रात्रि पहरा करना होगा।
उन्होंने कहा कि 2 दिन पूर्व कोठाटोली से बनई नदी बहमनी रोड में 33000 लाइन की तार काट कर चोर ले गया। साथ ही कुछ पोल को भी तोड़ दिया है। बीते बुधवार की रात्रि कुन्दी मोड़ से कुन्दी स्कूल के पीछे में चोरों ने चोरी का तार जमा किया था। लेकिन कुछ गांव वालों की सतर्कता से चोरी असफल रहा और चोर भाग गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी है। नील फैक्ट्री से कुन्दी स्कूल तक भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया था। ग्रामीणों ने बताया कि चोर रात के 12से 1बजे के बीच ट्रेक्टर और पिकअप गाड़ी से आते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।
वहीं बिजली विभाग ने बताया कि चूंकि जापुद लाइन शुरू है। इसलिए इधर 33000 लाइन पर चोर हिम्मत किया है। 11000 का तार काट कर जमा किया था जो ले जाने में नाकाम रहे।
कामडारा लाइन बन्द है। रेलवे की अनुशंसा के लिए कार्यरत है। जब रेल के द्वारा अनुशंसा मिल जाएगा तब काम होगा। अन्यथा वो लाइन ओवरहेड अंडरग्राउंड वर्क के कारण अभी बन्द है। जिसकी जानकारी चोरों को हो है होगी। उनलोगों ने गानालोया ओसकोया लाइन के तार को चोरी करने की हिम्मत किया है।
विद्युत विभाग के अधिकारी ने कहा कि चोरी की घटना नहीं हो इसके लिए ग्रामीणों को सतर्क होने की जरूरत है। बिजली का यदि तार चोरी हो जाएगी तो गांव में अंधेरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *