ठनका गिरने से बिजली-पानी ठप
जोड़ापोखर: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में सुबह हुई आधी तूफान में आसमानी बिजली बिजली तार पर गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गया है। झरिया एवम आस पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति भी ठप हो गया है। सोमवार की सुबह भारी बिजली कड़क के साथ बारिश शुरू हो गया। जिससे जामाडोबा आर एस फीडर में पुटकी से 33 हजार केबी आने वाली फीडर तार पर ठनका गिर गया, जिससे तड़िक चालक यंत्र उड़ गया। जिससे बिधुत आपूर्ति ठप हो गया।
जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र में बिजली की सप्लाई ठप हो जाने से झरिया एवम आस पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप हो गया है। हलाकि बिजली कर्मियों द्वारा मरम्मत कार्य पूरा कर बिजली की सप्लाई की जा रही हैं। 1 बजे के बाद से पानी की सप्लाई शुरू किया जा सकता है। फीडर जीतपुर-अमलाबाद फीडर पूरी तरह प्रभावित हो गया है। सेल के जीतपुर कोलियरी एवम अमलाबाद कोलियरी में कार्य ठप हो गया है।
वही दूसरी ओर डिगवाडीह बिजली सब स्टेशन के बिधुत तार पर फुसबंग्ला में पेड़ गिर जाने के बाद से बिधुत आपूर्ति डिगवाडीह, भागा, जेलगोड़ा, बनियाहिर में बिधुत ठप हो गया है। बिजली कर्मियों ने मेहनत कर बिजली की सप्लाई बहाल कर दिया गया है।