वादा खिलाफ़ी और जनता को चिट करनेवाले झामुमो की मान्यता रद्द करे चुनाव आयोग : रमाकांत

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने झामुमो के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार पर कड़ा प्रहार किया।श्री महतो ने झामुमो पर वादा खिलाफ़ी एवं जनता से चिट करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शीघ्र झामुमो का राजनीतिक दल के रूप में मान्यता रद्द करने की माँग की।उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य की जनता से किए वादों में एक भी वादे पूरे नहीं किये।सरकार ने युवाओं के लिए प्रतिवर्ष पाँच लाख नौकरियां देने,नौकरी नहीं देने पर स्नातकोत्तर डिग्री वाले को सात हजार रुपये एवं स्नातक डिग्री धारियों को पाँच हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने,नही तो इस्तीफा देने ,राज्य में 1932 खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति बनाकर प्रतिवर्ष जेपीएससी,जेएसएस सी का पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने,ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने,बालिकाओं के लिए पहली कक्षा से स्नाकोत्तर तक पढ़ाई नि:शुल्क करने,पारा शिक्षकों को स्थायी करने,राज्य में संविदा पर कार्य कर रहे सभी विभागों के कर्मियों को स्थायी करने,प्रत्येक प्रखंडों में कॉल्ड स्टोरेज का निर्माण करने,किसानों का ऋण माफ करने,पेट्रोल, डीजल में सब्सिडी देने,गरीबों को तीन लाख रुपये का आवास देने,महिलाओं को प्रति माह चूल्हा खर्च देने,कन्याओं को विवाह में सोने का सिक्का देने,ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे वादे किए थे।

उन्होंने कहा कि झामुमो ने केवल वादा खिलाफी ही नही किया बल्कि राज्य को खूब लूटा और लुटवाया। खान,खनिज,कोयला, बालू,पत्थर सब को लूटा। सेना की जमीन भी नही छोड़ी।

कहा कि आज झामुमो फिर से नई नई योजनाओं के साथ जनता को ठगने का प्रयास कर रही है। आसन्न विधानसभा चुनाव में अपनी करारी हार को देखते हुए झामुमो बौखलाहट में है।

कहा कि ऐसे में जनता को बार बार धोखा देने वाली पार्टी झामुमो, की मान्यता को समाप्त करते हुए राज्य की जनता को धोखा में पड़ने से बचाना चाहिए।

उन्होंने चुनाव आयोग से झामुमो की मान्यता खत्म करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *