बुजुर्ग महिला ने डीएम से लगाई पेंशन बंद होने की गुहार,, BDO के चेहरे का रंग उड़ा
दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एक बुजुर्ग महिला ने वृद्धा पेंशन बंद होने की शिकायत डीएम से की। इस पर डीएम ने BDO को तलब किया और पूछा कि अब तक इनकी पेंशन चालू क्यों नहीं हुई है। ऐसे बातें मत बनाएं। अगर आपसे नहीं हो सकता, तो हमें बताइए। हम खुद ही डायरेक्टर से बात कर लेंगे।
दरअसल, डीएम राजीव रौशन रुटीन अपने साप्ताहिक विजिट के दौरान गांव पहुंचे थे। उनके साथ प्रखंड के सभी अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान बसहा गांव में उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजना के बारे में जानकारी ली। इसी क्रम में एक गांव की बुजुर्ग महिला से डीलर द्वारा अनाज मिलने और वृद्धा पेंशन मिलने की बात पूछी। इस पर बुजुर्ग ने कहा कि वृद्धा पेंशन छह माह से नहीं मिली है। यह सुनते ही डीएम ने BDO रागनी साहू को बुलाया और सवालों के बौछार करते हुए BDO की क्लास लगाई। हिदायत देते हुए कहा कि बात मत बनाइए और फेंक फेंकोऊल तरह बात मत कीजिये। ये बताईए कि इनकी पेंशन बंद क्यों है? आपने इसे शुरू कराने के लिए कोई पत्र लिखा हो, तो दिखाइए? यह सुनकर BDO साहिबा के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं।
डीएम राजीव रौशन ने बताया कि वह बसहा मिर्जापुर गांव विजिट के लिए गए थे. गांव घूमने के दौरान उन्होंने कई समस्याओं को देखा. साथ ही ग्रामीणों ने उनकी समस्या के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि सभी समस्यों का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।