बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा व नए, सभी वर्ग के मतदाताओं ने किया मतदान : डीसी

लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने प्रेसवार्ता कर मतदान का अपडेट बताया।उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के पांचवे चरण के तहत आज लातेहार जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर प्रातःकालीन समय से ही सभी वर्ग के मतदाता यथा- वृद्ध, दिव्यांग, युवा, महिला, नए मतदाता आदि ने कतारबद्ध होकर अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। व्हीलचेयर, रैंप, पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा के इंतजाम किए गए थें।
04 चतरा लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वाह्न 9 बजे तक 74 लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 11. 94% एवं 73 मनिका विधानसभा क्षेत्र में 10.84% मतदान प्रतिशत रहा। इसी प्रकार पूर्वाह्न 11 बजे तक 74 लातेहार में 27.62% एवं 73 मनिका में 22.95% मतदान प्रतिशत रहा। वहीं अपराह्न 01 बजे तक 74 लातेहार 44.20% एवं 73 मनिका में 42.57% मतदान प्रतिशत रहा। अपराह्न 03 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 74 लातेहार में 56.84% जबकि 73 मनिका में 54.72% रहा। अपराह्न 05 बजे तक 74 लातेहार का मतदान प्रतिशत 66.76 % जबकि 73 मनिका का 63.72% रहा। वहीं दोनों विधानसभा क्षेत्रों का कुल मतदान प्रतिशत 65.24% दर्ज की गई।

लातेहार जिला अंतर्गत मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। अंतिम रूप से मतदान प्रतिशत 74 लातेहार का 66.76% जबकि 73 मनिका का 63.72% दर्ज की गई एवं उक्त दोनों विधानसभा का मतदान प्रतिशत दर पूर्णरूपेण 65.24% रहा।
सभी बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। उत्साह भरे माहौल में मतदाताओं ने मतदान प्रकिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई।
प्रेस वार्ता में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती मेरी मड़की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, समेत अन्य पदाधिकारी , विभिन्न संस्थानों के मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *