शिक्षा मंत्री को बेहतर इलाज के लिए भेजा जाएगा चेन्नई
रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सोमवार को सदन के कार्यवाही के दौरान बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उन्हें डॉक्टर्स की देखरेख में आईसीयू में रखा गया था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ. इस पर पारस अस्पताल के चिकित्सकों ने चेन्नई के डॉक्टर्स से बात की तो डॉक्टर ने सुझाव दिया कि उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई भेजा जाए. पारस के चिकित्सकों ने भी सहमति दे दी है. इससे अब जगरनाथ महतो को चेन्नई भेजने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रात 9 बजे तक उन्हें एयर लिफ्ट किया जा सकता है.