शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने बालूमाथ में सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
लातेहार : सूबे के शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने मंगलवार को बालूमाथ में सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।जिसमे बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के चेताग पंचायत स्तिथ सेमरसोत ग्राम में कल्ही महुआ से चेताग पिच रोड देवी मंडप तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य एवं सेमरसोत ग्राम में कलभट(पुलिया) निर्माण कार्य एवं हेमपुर ग्राम स्थित एनएच 22 से बढनियाखांड साइडिंग तक लाखो रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । यह खबर आप झारखंड लेटेस्ट न्यूज पर पढ़ रहे हैं।
मौके पर बोलते हुए मंत्री बैजनाथ राम ने कहा कि इन गांव में आजादी के बाद से अब तक सड़क नहीं बन पाया था ।लेकिन अब सड़क बन जाने के बाद स्थानीय लोगों को लाभ होगा । लोगों को आवागमन में सुविधा होगी ।ज्ञात हो कि सेमरसोत एवं हेमपुर ग्राम लोग कई वर्ष से सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग करते आ रहे थे ।जो उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई ।मौके पर मंत्री बैजनाथ राम ने संवेदक से गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की बात कही। वही मौके पर मंत्री बैजनाथ राम को ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर आवेदन दिया ।
जिनका निपटारा करने का मंत्री ने भरोसा दिया ।मौके पर लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी,झामुमों प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव,विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मो.इमरान,शमशुल होदा, समसुल खान,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमीर हयात,प्रदीप गंझु,मुखिया नरेश उरांव,हरी साहू,राजेश यादव,श्याम सुंदर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे ।