शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
लातेहार : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत चयनित लाभुकों के बीच गुरुवार को झारखंड सरकार के मंत्री बैद्यनाथ राम ने परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस अवसर पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और डीसी गरिमा सिंह ने भी लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।
मौके पर मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों तक समय पर पहुंचना है। साथ ही लाभुकों को रोजगार कर तरक्की करने की बात कही।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुक प्रिंस कुमार को 1149744/ रुपए का बोलेरो वाहन, चन्दन कुमार को 1216531/- रुपए का बोलेरो वाहन, सकेन्द्र अगेरिया को 1184580/- रुपए का बोलेरो वाहन, नितिश कुमार को 1151565/- रुपए का बोलेरो वाहन, संजय यादव को 1971640/- रुपए का स्कॉपियो वाहन, अजित कुमार यादव को 1971640/-रुपए का स्कॉपियो वाहन, महेश सिंह को 1160950/ रुपए का बोलेरो वाहन प्रदान की गई।

