रांची में एक बार फिर ED की दबिश, कई इलाकों में चल रही है छापेमारी
रांची :शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची में दबिश की है। पीपी कंपाउंड में इंश्योरेंस कंपनी पर ईडी की छापेमारी चल रही है। देवेंद झा के ठिकानों पर ईडी ने दबिश ने दबिश दी है।
रांची के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। रांची के लालपुर, मोरहाबादी, पीपी कंपाउंड, अशोक नगर, चिरौंदी में छापेमारी हो रही है। माना जा रहा है कि मेडिकल से जुड़ी कंपनी पर ईडी ने दबिश की है।

