ईडी की टीम सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची,दिल्ली के शांतिनिकेतन आवास पर कर सकती है पूछताछ
रांची: झारखंड को लेकर एक बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है। दिल्ली में शांतिकेतन वाले घर में ईडी की टीम गई है। ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा सीएम हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे हैं। हाथ में फाइल लेकर घर के अंदर गए हैं। ईडी की टीम कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से पूछताछ कर सकती है। सुबह 9 बजे ईडी की टीम हेमंत सोरेन के आवास पहुंची थी, ईडी की टीम आवास के अंदर है। भारी सुरक्षा आवास के बाहर है। बता दें कि27 जनवरी को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन रात में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से चार्टर विमान से दिल्ली गए थे। आपको बता दें कि ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को 10वां समन भेजकर 27 से 31 जनवरी तक के समय में सीएम से कब पूछताछ की जाए यह तय करने को कहा था। इसस समन के जवाब में सीएम हेमंत सोरेन ने बीते गुरुवार (25 जनवरी 2024) को एक पत्र ईडी के अनुसंधान पदाधिकारी को भेजा था। सीएम ने पत्र भेज कर बताया था कि उन्हें ईडी का समन मिला है, लेकिन वह पूछताछ की तारीख या वक्त बाद में बताएंगे। ईडी को उन्होंने यह नहीं बताया था कि एजेंसी उसने 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ कर सकती है या नहीं। एजेंसी ने 22 जनवरी को सीएम को समन भेजकर 25 जनवरी तक यह बताने को कहा था कि वह 27-31 जनवरी के बीच पूछताछ का कोई वक्त मुकर्रर कर एजेंसी को बताएं।