ईडी ने पूजा सिंघल के घर से 25 करोड़ रुपये बरामद किया
रांची अवैध खनन मामले में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर शुक्रवार सुबह पांच बजे से ईडी की टीम छापेमारी कर रही है, इस दौरान ईडी ने पूजा सिंघल के घर से 25 करोड़ रुपये बरामद किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद नकदी को गिनने के लिए मशीन मंगवायी गयी है, हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हो पायी है।
इधर झारखंड के खान और उद्योग सचिव पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं ताजा जानकारी के अनुसार ईडी को पूजा सिंघल के एनजीओ के कागजात भी हाथ लगे हैं सूत्रों के अनुसार उन्होंने दो एनजीओ को मनरेगा के तहत 6 करोड़ का भुगतान किय था। इन दोनों एनजीओ का नाम वेलफेयर पॉइंट और प्रेरणा निकेतन है। इन एनजीओ को जो राशि दी गई थी वह मूसली की खेती के लिए दी गई थी। इसकी भी जांच की जा रही है। वही ईडी ने अहले सुबह से ही खदान मामले में पूजा सिंघल के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। इसमें पूजा सिंघल से जुड़े व्यवसाय और कई राजनेताओं के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई।राजधानी रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लाक नंबर नौ, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में ईडी नेछापेमारी की।
।