भानुप्रताप को लेकर ईडी बड़गाईं अंचल कार्यालय पहुंची,कागजातों की हुई जांच

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित ईडी कार्यालय में शनिवार की सुबह से ही हलचल तेज है। पहले आर्किटेक्ट विनोद सिंह फिर सांसद धीरज साहू और फिर डीसी रामनिवास यादव आज सुबह-सुबह पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे।यहां उनसे पूछताछ चल ही रही थी कि अचानक दोपहर को राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप को दफ्तर लाया गया। उसके बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ईडी कार्यालय पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है. ईडी के अधिकारियों तीनों के बयानों को मिलान भी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ईडी अधिकारी दोपहर को अचानक से भानू प्रताप को लेकर दफ्तर पहुंचे थे।
ईडी की टीम भानुप्रताप को बड़गाईं अंचल लेकर गई। साथ ही कथित हेमंत सोरेन के नाम पर बड़गाईं में साढ़े आठ एकड़ जमीन पर भी ईडी पहुंची। वहां पर आसपास के लोगों से भी ईडी की टीम ने बातचीत की। उसके बाद ईडी बड़गाईं अंचल कार्यालय पहुंची। वहां पर कागजातों को खंगाला। इस मामले से संबंधित वहां के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है।
जानकारों की मानें तो ईडी को जांच के क्रम में कई पुख्ता सबूत हाथ लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *