राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट्स के साथ कछुआ वाले प्रेम प्रकाश से जुड़े 18 ठिकानों पर ईडी की रेड
रांचीः राजनेताओं ब्यूरोक्रेट्स के साथ कछुआ वाले प्रेम प्रकाश से जुड़े 18 ठिकानों पर ईडी ने दबिश बढ़ाई हैईडी की टीम ने बुधवार को राजधानी में प्रेम प्रकाश के हरमू समेत 11 ठिकानों पर पहुंचकर रेड की है। जबकि राज्य में कुल 18 जगहों पर रांची में जहां रेड चल रही है वहां पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस चलता था। यह ऑफिस पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा है। पुख्ता सूत्रों के अनुसार यह रेड अवैध माइनिंग को लेकर की जा रही है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों के डीएमओ को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही सीएम के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है। बताते चलें कि अवैध खनन और मनरेगा घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के क्रम में प्रेम प्रकाश का नाम सामने आया था। इसके बाद ईडी ने लंबे समय तक प्रेम प्रकाश से पूछताछ भी की थी और पूर्व में उनसे जुड़े लगभग दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। तब ईडी को विदेशी नस्ल का कछुआ और करोड़ों के लेनदेन संबंधित दस्तावेज भी हाथ लगे थे।
कारोबारी एमके झा के ठिकानों पर भी रेड
ईडी की टीम ने कारोबारी एम के झा के आवास पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि एमके झा प्रेम प्रकाश के करीबी हैं और बड़े स्तर पर कोयला का कारोबार करते हैं. ईडी सुबह रांची के अरगोड़ा चौक के पास वसुंधरा अपार्टमेंट के आठवें तल्ले पर पहुंची. वहां दस्तावेज खंगाले गए। इसके अलावा ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल भी ईडी की रडार पर है. छापेमारी के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. पूर्व में मिले इनपुट के आधार पर ईडी ने उनके चल अचल संपत्ति को भी खंगाला था। प्रेम प्रकाश पर राजनेताओं व नौकरशाहों की मिलीभगत से ट्रांसफर पोस्टिंग कराने से लेकर ठेका पट्टी दिलाने तक में भूमिका पर भी ईडी ने जांच की है।