कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के रांची सहित12 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
रांची: ईडी ने फिर से एक बार राज्य में अपनी दबिश बढ़ा दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े आयकर मामले में विधायक के 12 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ईडी की यह कार्रवाई शुरू हुई है. गौरतलब है कि पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान आयकर विभाग ने अनूप सिंह और प्रदीप यादव के कुछ करीबियों के यहां भी दबिश दी थी.
विधायक प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग ने इन मामलों की जांच के लिए केस ईडी के पास भेज दिया था. उसी केस के आधार पर ईडी मामले की जांच में जुटी हुई थी जब इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब यह छापेमारी शुरू की गई है.