झारखंड में 38जगहों पर ED की कार्रवाई
रांची: शराब कारोबारियों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की सुबह शराब घोटाले मामले में राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे के परिसर सहित 32 जगहों पर एक साथ छापा मारा। इस कार्रवाई के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक ED ने शराब घोटाले मामले में झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के बेटे रोहित उरांव के परिसरों पर 23 अगस्त की सुबह छापेमारी की। रांची, दुमका, जामताड़ा, धनबाद और देवघर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है।झारखंड में एक साथ 32 जगहों पर ED कार्रवाई कर रही है। शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से संबंधित सभी ठिकाने पर ED का छापा पड़ा है। इसके अलावा भी कई लोगों के ठिकानों पर के आवास पर ED कार्रवाई कर रही है।