ताइवान में भूकंप ने मचाई तबाही
ताइवान: बड़ी और दुखद खबर ताइवान से आयी है। बीते 24 घंटों में एक के बाद एक आये 3 भूकंप के झटकों ने ताइवान में भारी तबाही मचाई है।
शक्तिशाली भूकंप के कारण कई इमारत गिर गई, तो वहीं एक यात्री ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गये। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भूकंप के कारण युली शहर के पास एक तीन-मंजिली इमारत ध्वस्त हो गई, जिसके निचले तल पर सात से 11 दुकानें थीं। बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे के नीचे कई लोग दब गये, वहीं राहत और बचाव जोर शोर से जारी है।

