बोनस नहीं मिलने से दुर्गा पूजा हुआ बेरंग, चैयरमेन , डीआई प्रभारी माफी मांगे : जेएमएस
बोकारो.जनता मजदूर सभा यूनियन ने पोस्टर जारी कर बीएसएल प्रबंधन पर दुर्गा पूजा बेरंग करने का आरोप लगाकर सेल चैयरमेन ओर निदेशक प्रभारी से माफी मांगने को कहा है। जेएमएस यूनियन ने यह आरोप लगाया है कि दुर्गा पूजा में अधिकारी तो पूरा मनोरंजन किये, वहीं मजदूर बोनस के अभाव में मुंह ताकते रहे। ठेका मजदूरों के लिए बोनस का सर्कुलर सिर्फ कागजी घोड़ा व धोखा निकाला । ठेका मजदूरों से स्थायी प्रकृति का काम लिया जा रहा है। पूजा के अवसर पर प्रोत्साहन राशि के रूप में थोड़ी सी राशि दिया जाय तो कौन सा आफत बीएसएल पर आएगा। प्रबंधन ने भूमि अधिग्रहण कानून का पालन किये बिना धनघरी के विस्थापितों का घर डोजरिंग किया।
यूनियन ने एनजेसीएस यूनियन से आग्रह किया है कि बोनस के मामले में बोनस राशि जो ये हुआ है उससे कम पर समझौता नहीं करें। साथ ही ठेका मजदूरों को बोनस दिलाने का काम करें। यूनियन ने मांगों की सम्मानजनक निष्कर्ष नहीं होने पर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही। उक्त जानकारी यूनियन के अध्यक्ष साधु शरण गोप, महासचिव संदीप कुमार आश एवं सँयुक्त महासचिव शंकर माहथा ने संयुक्त रूप से दिया ।

