झारखंड चेंबर चुनाव की बज गई डुगडुगी, नामांकन शुरू
रांचीः झारखंड चैंबर चुनाव की डुगडुगी बज गई है। शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई । 30 अगस्त को शाम चार बजे तक 21 कार्यकारिणी सदस्य और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए चेंबर भवन में नामांकन किया जा सकेगा. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि दो सितंबर तक है. उस दिन शाम चार बजे के बाद नाम वापसी के लिए आवेदन स्वीकार नहीं होगा. चुनाव के लिए नामांकन शुल्क 5,900 रुपये लगेगा. इस साल से नामांकन शुल्क बढ़ाया गया है. पहले यह शुल्क 3,540 रुपये था. इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी शामिल है. चुनाव समिति के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि वार्षिक आमसभा 10 सितंबर को है. जबकि, 10 सितंबर को दोपहर दो बजे से मतदान शुरू होगा. वहीं, 11 सितंबर को भी सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक मतदान किया जा सकेगा. मतदान के बाद इसी दिन मतगणना होगी. देर रात तक परिणाम की घोषणा होगी. झारखंड चेंबर के कुल सदस्य 3570 हैं. इनमें 3300 आजीवन सदस्य, साधारण श्रेणी के 180, दो पेट्रॉन सदस्य, 10 कॉरपोरेट और कुल 78 संबद्ध संस्थाएं हैं. चुनाव के पूर्व बकाया चुकाना होगा. मतदान स्थल पर भी सदस्यता शुल्क भर सकेंगे.
एक टीम के नाम घोषित
झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर नामांकन शनिवार से शुरू हो रहा है. इसे लेकर एक टीम ने 14 लोगों के नामों की घोषणा की है. इस टीम में अनिल यादव, बिनोद सोनी, अनीश सिंह, राजीव कुमार वर्मा, सुनील अग्रवाल, पारस जैन, संजय सिंह, बिनोद कुमार बक्शी, जसविंदर सिंह, शैलेश्वर दयाल सिंह, संतोष उरांव, विकास सहाय, भूपेंद्र जग्गी, शैलेंद्र सुमन आदि शामिल हैं. इन सदस्यों ने अन्य लोगों को भी चुनाव में उतरने के लिए आमंत्रित किया है.

