ट्रैकमैन की तत्परता से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मालगाड़ी, पांच घंटे रेल परिचालन रही बाधित
लातेहार : धनबाद रेल मंडल के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के हेहेगडा छिपादोहर स्टेशन के बीच शनिवार शाम मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बची। कोयला लदी एक मालगाड़ी ट्रेन के बीच की एक बोगी में हाट एक्सल हो गया था। समय रहते हेहेगड़ा में कार्यरत ट्रैकमैन ने मालगाड़ी को रुकवा दिया. इससे रेल टल गया। हालांकि इस घटना के बाद 5 घंटे तक उप रेल लाइन पर परिचालन बाधित रही. ट्रैकमैन नीरज कुमार ने देखा कि मालगाड़ी पटरी पर घिसट रहा है तो गार्ड राजू उरांव को लाल सिंगल दिखाते हुए ट्रेन रोकने का इशारा किया। गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना मालगाड़ी के चालक जितेंद्र प्रकाश को दी। सूचना मिलने पर चालक ने 5 बजे गाड़ी को नियंत्रण में किया और खड़ा कर दिया।घटना के बाद चालक ने इसकी सूचना बरवाडीह स्टेशन अधीक्षक इंचार्ज अनिल कुमार द्विवेदी समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल बरवाडीह से दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) राहत ट्रेन के सभी अधिकारी व रेलकर्मी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद डैमेंज बोगी को ट्रेन से हटाया गया. रात्रि 10:10 बजे के बाद उप रेलवे लाइन को यातायात के लिए सामान्य कर दिया गया।इस दौरान उप रेलवे लाइन में टोरी स्टेशन पर रांची-सासाराम एक्सप्रेस पांच घंटे खड़ी रही.जबकि जम्मू-तवी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस, सवारी गाड़ी और माल गाड़ियां दूसरे स्टेशनों पर खड़ी रही।वरीय स्टेशन अधीक्षक इंचार्ज अनिल कुमार द्विवेदी ने कहा कि ट्रैकमैन की तत्परता से एक रेल हादसा टल गया। उसने हॉट एक्सेल मालगाड़ी की बोगी को समय पर देख लिया और ट्रेन को रुकवा दिया।