बरजंगबली की नाराजगी से ही बीजेपी दक्षिण में खत्म हो गई : तेजस्वी
पटना : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हार पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस जीत के लिए कर्नाटक की जनता को बधाई। उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने बजरंगबली का नारा दिया था, लेकिन शायद बीजेपी को नहीं पता है कि बरजंगबली उनसे नाराज चल रहे हैं। बरजंगबली की नाराजगी से ही बीजेपी दक्षिण में खत्म हो गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि दक्षिण भारत में बीजेपी के पास सिर्फ एक राज्य कर्नाटक था, वो भी हाथ से निकल गया। कोई बताए कि दक्षिण में बीजेपी कहां बची है? तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए दक्षिण तो इनके हाथ से गया ही। मध्य भारत में ये चोरी की सरकार बनाकर चला रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाराष्ट्र का हाल आप लोग देखो, वहां किस प्रकार से इनकी सरकार चल रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि ये तो बस शुरुआत हुई है। बिहार में हम लोगों ने इनको सबक सिखाया। तेजस्वी ने कहा कि मैं फिर से यह कहना चाहता हूं कि आने वाले सभी चुनाव बीजेपी हारेगी।।जनता सब देख रही है कि देश की क्या हालत है?
बजरंगदल बीजेपी के पास, बजरंगबली हमारे : उदित राज
वहीं कभी बीजेपी से सांसद रहे और अब कांग्रेस के साथ चल रहे पू्र्व सांसद उदित राज ने भी कर्नाटक में बीजेपी की हार पर चुटकी ली। उदित राज ने कहा कि पूरे चुनाव में बीजेपी ने बजरंगबली का खूब नाम लिया, लेकिन बीजेपी शायद भूल गई कि उनके पास बजरंगदल है और हमारे पास बजरंगबली।
कर्नाटक में पीएम मोदी की हार
उदित राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में पूरी जान लगा दी कि बीजेपी हारने न पाए, लेकिन वह जनता के मूड को नहीं भांप पाए। जो भी रोड शो वहां पर हुए, पूरे में मोदी ही मोदी नजर आए। मैं तो यह कह सकता हूं कि कर्नाटक में चुनाव ही पीएम मोदी के नाम पर लड़ा गया। इस प्रकार ये हार तो मोदी जी की हुई है।
आगे के चुनावो में भी बीजेपी को देंगे पटखनी
उदित राज ने कहा कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव और जहां-जहां विधनसभा चुनाव होने है, वहां भी हम मजबूती के साथ लड़ेंगे। जहां-जहां हमारी सरकारें हैं, वहां बेहतर काम करेंगे और लोकसभा में भी बीजेपी वालों को पटखनी देंगे।
उदित राज ने कहा कि यूपी में निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए उनको बधाई। चूंकि पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में गए नहीं। वो कर्नाटक में ही थे। इसलिए कर्नाटक की पूरे हार की जिम्मेदारी पीएम मोदी की है।