राज्य सरकार के रवैये से विकास योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रहीं : कोचे मुंडा
खूंटी, :तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा है कि जनता की अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान हो लेकिन राज्य सरकार के कारण विकास योजनाएं समय पर धरातल पर नहीं पहुंच पा रही हैं। विधायक शनिवार को कर्रा प्रखंड के तिलमी गांव में 63 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
विधायक ने कहा कि एक ओर केंद्र की मोदी सरकार गांव के गरीबो, महिलाओं और युवाओं के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है, वहीं राज्य की हेमंत सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने में रुचि नहीं ले रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने क्षेत्र से भाजपा को जीत दिलाएं।
इस मौके पर भाजपा के गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष रामध्यान सिंह, विनय गुप्ता, हीरालाल साहू, शिवप्रसाद आदि उपस्थित थे।

