वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने से अड़की-विरबांकी- कोचांग पथ का निर्माण कार्य चार वर्षों से ठप,ग्रामीणों को हो रही परेशानी
खूंटी : अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र अड़की में खूंटी वन प्रमंडल के द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण पिछले चार वर्षों से पथ निर्माण का कार्य लबित है. अड़की-सोरांगहातु से बंदगांव, बिरबांकी कोचांग जाने के लिए यह सड़क बहुत ही उपयोगी है. अड़की से जंगल के अंदर से ही इस पथ का निर्माण का कार्य होना है. सड़क की लम्बाई 6.187 है. स्थानीय ग्रामीण इस पथ के नर्माण की मांग को लेकर कई बार डीसी कार्यालय में आवेदन भी दे चुके हैं.लेकिन ग्रामीणों को आश्वासन के सिवा अबतक कुछ भी नहीं मिला है. झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा ने ग्रामीणों की आवश्यकता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मुख्यसचिव को पत्र प्रेषित किया है. दिलीप मिश्रा ने कहा कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र अड़की में चार वर्षों से लंबित सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार डीसी कार्यालय में आवेदन भी किया। लेकिन कुछ नहीं हुआ है.
जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय तक करीब 8 पंचायत के लोगों का आनाजाना इसी मार्ग से होता है.सड़क का निर्माण हो जाने से गाड़ी भी चलेगी और लोगों को परेशानी कम होगी. बरसात के समय में इस सड़क पर दलदल जैसा हो जाता है.उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो इसबार ग्रामीण जिला मुख्यालय में अनिश्चितकलीन धरना पर बैठ जायेंगे.